यामिनि चंद्राकर/छुरा : जलवायु परिवर्तन वन विभाग द्वारा आज वनपरिक्षेत्र छुरा अंतर्गत कक्ष क्रमांक 211 चरौदा वृत्त में जिला पंचायत सदस्य केशरी ध्रुव, वन समिति अध्यक्ष रामचन्द्र नायक, जनपद सदस्य शशिमुखी नेताम, जनपद सद्स्य शांति नागेश, सरपंच चरौदा लच्छन नेताम,पूर्व उपसरपंच इमरान अली,सामाजिक कार्यकर्ता सैजु जैकब के गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। छुरा वनपरिक्षेत्र अधिकारी सुयशधर दीवान ने बताया कि शासन के मंशानुरूप छुरा वन परिक्षेत्र अन्तर्गत चरौदा के कक्ष क्रमांक 211 में 12000 हजार सीड बाल प्रतिरोपण का लक्ष्य रखा गया है जिसका शुभारंभ आज क्षेत्रीय जनप्रतिधि व समिति व स्टाफ की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ है।इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति केशरी ध्रुव ने कहा कि पेड़ पौधे लगाना पुण्य का काम है पेड़ और पौधे लगाने के कई फायदे है पेड़ से हमे शुद्ध हवा मिलता है तो वही जंगलो में पेड़ पौधों से हमे फल भी प्राप्त होता है जिससे जंगल क्षेत्र में रहने वाले लोगो को आय भी प्राप्त होता है इसलिए हम सबको पेड़ो की सुरक्षा करना चाहिए।इस अवसर पर ग्राम पंचायत चरौदा के पूर्व उपसरपंच इमरान अली ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन के लिए अमूल्य है पहले लोगो को इस बात की चिंता नही लेकिन कोरोना काल मे ऑक्सीजन की कमी ने लोगो को पेड़ की महत्व के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया इसलिए ऑक्सीजन के साथ पर्यावरण को बनाये रखने के लिए पेड़ो का होना बहुत जरूरी है इसलिए हर एक नागरिक का कर्तव्य बनता है कि वे खाली पड़े जगहों पर जितना ज्यादा हो सके पौधे लगाए।
वनपरिक्षेत्र छुरा अंतर्गत 12000 हजार सीड बाल रोपण का कार्य सम्पन्न

