अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर वनमण्डल में 50 हजार सीड-बॉल का होगा रोपण कांकेर वन मण्डल कांकेर अंतर्गत वन एवं वनोत्तर क्षेत्रों में फलदार प्रजातियों का सीड-बॉल रोपण महाअभियान का शुभारंभ आज ऑक्सीवन कांकेर में संसदीय सचिव एवं कांकेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री शिशुपाल शोरी एवं कलेक्टर श्री चन्दन कुमार, वनमण्डलाधिकारी अरविंद पीएम तथा नगर पालिका के पार्षदों द्वारा महुआ , जामुन एवं अमलतास के सीड-बॉल का रोपण किया गया। वनमण्डल कांकेर अंतर्गत 50 हजार सीड-बॉल रोपण किया जावेगा । सीड-बॉल रोपण अभियान के शुभारंभ अवसर पर पार्षद श्री नरेश बिछिया , मीना उयके , उगेश्वरी उईके , पूर्व पार्षद पप्पू मोटवानी , अरूण कौशिक , नरेन्द्र सिंह ठाकुर , नरेन्द्र कुमार गजबल्ला , बलीराम सिन्हा , पन्नालाल चौधरी सहित जनप्रतिनिधि और वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
सीड-बॉल रोपण महाअभियान का शुभारंभ किया विधायक व संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी
