बलौदा बाजार/पलारी/सण्डी : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ (जे)के प्रदेशअध्यक्ष अमित जोगी बलौदा बाजार जिले मे कशडोल विधानसभा के पलारी ब्लाक अंतर्गत ग्राम खरतोरा (सण्डी) तिगड्डा चौक मे जन्मोत्सव व कार्यकर्ता सम्मान समारोह के अवसर पर शाम पांच बजे भारी तेज बारिश के बीच पहुचे जहाँ पार्टी के जिलाअध्यक्ष तरुण वर्मा की अगुवाई मे डीजे के साथ फुलमाला व गुलदस्ते से स्वागत किया गया ।कार्यक्रम मे सर्वप्रथम स्व.अजीत जोगी के छायाचित्र मे फुलमाला अर्पित कर आरती की तत्पश्चात अजय मानिकपुरी को अजीत जोगी की आत्मकथा की पुस्तक सपनो का सौदागर सप्रेमभेंटकर जन्मदिन की बधाई देते हुये उज्जवल भविष्य का आर्शिवाद दिया व केक काटा गया। इस अवसर पर अमित जोगी ने पार्टी के कर्मठ कर्यकर्ताओ को शाल और श्रीफल प्रदान कर सम्मानीत किया। श्री जोगी ने उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुये कहा कि छत्तीसगढ मे शराब बंदी बेरोजगारो को रोजगार एक मुस्त पच्चीस सौ रुपये धान की किमत व महिलाओ को पंद्रह सौ और शिक्षित बेरोजगारो को बेरोजगारीभत्ता देने की बात चुनाव के पहले हाथ मे गंगाजल लेकर कसम खाई थी।मै पुछना चाहता हुँ कि यहाँ बैठे किसी को भी इनमे से कोई भी चीज वादे के मुताबिक मिला।? नही मिला उल्टा प्रदेश को शराब बंदी की जगह शराब मण्डी बना रखा है।वही बलौदा बाजार जिले मे आठ सिमेंट फेक्ट्री है पर क्या वहाँ मेरे स्थानीय नवजवान साथियो को नौकरियाँ मिली? नही मिली न। मेरे विरोधी बोलते है कि अजीत जोगी नही रहे तो हम अनाथ हो गये पर मेरे बाबु जी मुझसे कह गये हैं कि जिसके सर पर छत्तीसगढ के ढाई करोड जनता का हाथ सदैव रहा है और रहेगा तो मै कैसे अनाथ हो सकता हुं ।अगले एक महीने मे बलौदा बाजार-भाटापारा जिले के साथ पुरे प्रदेश मे हमारे पार्टी के द्वारा हर ब्लाक मे शराब बंदी बेरोजगारो को रोजगार बेरोजगारी भत्ता व स्थानीय मुद्दो को लेकर तहसील कार्यलयो मे ज्ञापन सौपेंगे । अगर तय समय पर समस्याओ का निराकरण नही हुआ तो फिर जिले के कलेक्टरो का घेराव करेंगे ।जिसमे बालौदा बाजार जिले के सिमेंट फेक्ट्रीयो व कलेक्टर आफिस के घेराव जिलाध्यक्ष तरुण वर्मा के नेतृत्व मे होगा जिसमे मैं स्वंम आऊँगा जनता के हित के लिए सड़क से विधान सभा तक हम लड़ेंगे।इस अवसर पर जिलाअध्यक्ष तरुण वर्मा ने कहा कि भ्रष्ट और वादा खिलाफी के ढाई साल पुरे हो गये है़। अब ठगेश बधेल सरकार की उल्टी गिनती का समय आ गया है आप तैयार रहे प्रदेश की जनता के हक की लड़ाई लड़ने और 2023 में अजीत जोगी जी के सपनो को सकार करने के लिए कमर कस ले। इस अवसर पर रायपुर लोकसभा के प्रभारी अश्वनी यदु,AJMY रायपुर संभाग अध्यक्ष जितेन्द्र बंजारे ,अजय मानिकपुरी , प्रवक्ता बालौदा बाजार सुशिल बंजारे , कृष्णा आजाद,रोहित मानिकपुरी, भागवत बंजारे, अजय भारती,प्रकाशसिंह ,डागेश्वर नायक, अमित साहु,कन्हैया कोशले,बिजेन्द्र चंदेल,श्यामु यादव,ननकु नवरंगे,मीना यादव ,नीतु यादव,अऩिल ढीढी,खेमराज गिधौडे़, विकास टण्डऩ,दिनेश ठाकुर,चिन्टु वर्मा,मुकेश यदु,इन्द्रमन साहु आदि कार्यकरता और ग्रामिणउपस्थित थे ।
अमित जोगी पहुंचे जन्मोत्सव व कार्यकर्ता सम्मान समारोह में, किया गया भव्य स्वागत
