प्रांतीय वॉच

जिला पंचायत सदस्य ने वितरित की निशुल्क सायकल

Share this
जानिसार अख्तर/लखनपुर: छत्तीसगढ़ शासन की निशुल्क सरस्वती सायकल वितरण योजना का वितरण जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अर्पिता सिंह देव ने दिनांक 30 जून दिन बुधवार को शासकीय हाई स्कूल अंधला में किया। अपने उद्धबोधन में छात्राओ को संबोधित करते हुए अर्पिता सिंह देव ने कहा निशुल्क सरस्वती सायकल वितरण योजना बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है।इस सायकल का उपयोग आप लोग घर से स्कूल आने जाने में करेंगे जिससे स्कूल समय पर पहुंच सकेंगे। साथ ही साथ आप लोगो को कोविड के नियमों का पालन भी करना है, जैसे सोसल डिस्टेंस का पालन, समय समय पर अपने हाथों को अच्छी तरह साबुन से धोना, भीड़ वाली जगह पर मास्क का उपयोग करना बहुत जरूरी है।जिला पंचायत सदस्य अर्पिता सिंह देव ने कोरोना टीकाकरण के लिए भी अपील की। इस दौरान उनके साथ पटना से आयी अनुपमा सिंह, ग्राम की सरपंच पार्वती सिंह,प्रभारी प्राचार्य त्रिवेणी , ललित कुमार, पुष्पा एक्का,अनिता मरकाम, शिवकुमार सिंह,मोहन राम, एम सारथी,आशा निर्मलका,मीना सरोज लकड़ा,हफीज खान सहित जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *