प्रांतीय वॉच

कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु कोविड गाइडलाइन का करें पालन: मंत्री सिंहदेव

Share this
  • अधिकारियों को दिए मरीजों के साथ सहयोगात्मक व्यवहार के निर्देश
  • स्वास्थ्य विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न

रविशंकर गुप्ता/अम्बिकापुर : छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने आज जिला पंचायत सरगुजा के सभाकक्ष में सरगुजा संभाग के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि कोरोना संक्रमण का दूसरा लहर अभी गया नहीं है। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु कोविड गाइड लाईन का पालन करने की आवश्यकता है। उन्होंने प्राथमिक, सामुदायिक एवं जिला चिकित्सालय में उपचार कराने के लिए भर्ती मरीजों के साथ सहयोगात्मक व्यवहार कर समुचित उपचार के लिए सदैव तैयार रहने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने अधिकारियों से कहा कि अभी तक कोविड-19 बीमारी से ग्रसित मरीज पाए जा रहे है। ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत कोविड से पीड़ित मरीजों के उपचार को प्राथमिकता से लेने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण के बचाव हेतु गांव-गांव में मितानिनों के माध्यम से टेबलेट उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे अच्छे परिणाम प्राप्त हो रहे हंै। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर मरीजों एवं उनके परिजनों को स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराने पर जोर दिया। संभाग के अंतर्गत आने वाले पांचो जिलों में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक प्रशिक्षण नियमित रूप से देने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए कार्य योजना तैयार कर उसके सफल कार्यान्वयन की बात कही। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आवश्यकता के अनुसार स्वास्थ्य सुविधा के लिए आवश्यक बिजली, मरम्मत एवं साफ सफाई बनाए रखने पर जोर दिया। सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में आई.सी.यू. कक्ष तैयार रखने तथा डायलिसिस की व्यवस्था करने की समझाइश दी। उन्होंने सभी सरकारी चिकित्सालयों में सेवारत कर्मियों को उदारता पूर्वक मरीजों के साथ सद्व्यवहार करने के निर्देश दिए। विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों में उपलब्ध संसाधनो की जानकारी लेते हुए एंबुलेंस को अच्छी हालत में रखने, शव वाहनों तथा अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर स्थिति में रखने पर जोर दिया। मनेन्द्रगढ़ में एस.ई.सी.एल. के सहयोग से ब्लड बैंक प्रारंभ करने की जानकारी प्राप्त हुई है । उन्होंने उसके सुचारू संचालन के निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य केन्द्रो में पदस्थ चिकित्सकों, स्टाफ नर्स व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों से मरीजों के साथ उदारता पूर्वक सहयोगात्मक व्यवहार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन स्वास्थ्य केन्द्रो में वेन्टिलेटर पहले से है उसका उपयोग करने एवं जिसके केन्द्र में वेन्टिलेटर नहीं है वहां जल्द ही आपूर्ति कराइ्र्र जाएगी। कोरोना संक्रमण का दूसरा लहर अभी नही गया है। इसलिए शादी-विवाह एवं भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रमों पर नियंत्रण हेतु रखने हेतु सचेेत किया। जिन क्षेत्रों में सर्पदंश जैसी घटना निर्मित होती है वहां पीड़ित मरीजों के उपचार के लिए समुचित दवाई पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहने की बात कही। मितानिन व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को सजग करने के लिए समय-समय पर आवश्यक प्रशिक्षण आयोजित करने की सलाह दी। बैठक के अंत में सरगुजा संभाग में कायाकल्प कार्यक्रम के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने पर चयनित स्वास्थ्य केन्द्रों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।इस बैठक में जिला पंचायत सरगुजा की अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, उपाध्यक्ष श्री आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, यूनीशेफ के प्रतिनिधि डॉ योगेश जैन स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक डॉ पी.ए सिसोदिया डीन डॉ. आर मूर्ति सभी जिले के सीएमएचओ तथा डी.पी.एम., सहित स्वास्थ्य विभाग अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *