किरीट ठक्कर/गरियाबंद। जिला सहकारी कर्मचारी संघ जिला गरियाबंद व प्राथमिक साख सहकारी महासंघ ने गरियाबंद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर विगत विपणन वर्ष में खरीदे गये धान का अतिशीघ्र परिवहन सुनिश्चित करने और परिवहन में हुई देरी से होने वाली सुखत,शॉर्टेज व अतिरिक्त सुरक्षा व्यय की भरपाई विपणन संघ से करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। संघ ने एक स्वर में कहा कि 01 दिसंबर 2020 से 31 जनवरी 2021 तक धान खरीदी का कार्य पूर्ण किया गया था, लेकिन आज पर्यंत तक खरीदी केंद्रों में लगभग 107453:00 क्विंटल धान परिवहन हेतु शेष है। छत्तीसगढ़ शासन की विपणन नीति के अंतर्गत खरीदी किये गये धान को 28 फरवरी तक पूर्ण उठाव एवं बफर लिमिट से ऊपर होने पर 72 घँटे के भीतर परिवहन किया जाना है। परन्तु एक जनवरी को खरीदी किये गये धान का उठाव आज तक नहीं हुआ है। खरीदी किये गये धान का परिवहन समय पर नहीं होने से सुखत,कमी व असामयिक वर्षा,आंधी तूफान के कारण धान खराब हुआ है , साथ ही धान का उठाव समय पर नहीं होने के कारण समितियों को हमाली,पलटी,चौकीदार व विद्युत व्यवस्था में अतिरिक्त व्यय हो रही है तत्संबंध में जिला विपणन अधिकारी व उच्च अधिकारियों को इस बाबत कई बार पत्र भी लिखा गया है किन्तु अभी तक स्थिति में कोई सुधार नहीं आया है। अतएव परिवहन में हुई देरी से समितियों में होने वाली सुखत,कमी और अतिरिक्त सुरक्षा व्यय की भरपाई विपणन संघ के द्वारा की जाये।
चार जुलाई तक करें निदान, अन्यथा सामूहिक इस्तीफा
समस्याओं का निदान 4 जुलाई तक नहीं होने की दशा में हम सभी सहकारी कर्मचारी 5 जुलाई 2021 को सामुहिक रूप से इस्तीफा देने के लिए बाध्य होंगे इस स्थिति में समस्त कार्य ऋण वितरण, खाद-बीज वितरण ,दवाई,माइक्रो एटीएम का संचालन व शासन के सभी सहकारी समितियों संबंधित कार्य प्रभावित होंगी जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होंगी। इस अवसर पर ज्ञापन सौंपने वालों में प्राथमिक साख सहकारी महासंघ के महासचिव एवं जिला पंचायत सदस्य चंन्द्रशेखर साहू,खड़मा सोसायटी उपाध्यक्ष संदीप पांडेय,सहकारी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रामलाल साहू,उपाध्यक्ष गणेश ठाकुर,सचिव प्रमोद यादव,सुरेंद्र सिन्हा,बेदराम निषाद,देवेंद्र यादव,प्रभारी व्यवस्थापक भूपेंद्र यादव,कुलेश्वर निर्मलकर,उपस्थित रहे।