टीकम निषाद/देवभोग : ब्लॉक में इंजीनियरों का अभाव होने के बाद भी जिला पंचायत द्वारा पिछले कई वर्षों से इंजीनियर राधा कृष्ण शर्मा को एस डी ओ के पर प्रभार में बैठे रखा हैं जिसके चलते एक इंजीनियर गौरेलाल पैकरा के भरोसे 54 पंचायत के सैकड़ों काम है बावजूद इसके जिम्मेदारो द्वारा मलाईदार एस डी ओ के प्रभार दिये जाने को लेकर अब स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ राजनीति गलियारों में खूब चर्चा हो रही है यह बताना लाजिमी होगा कि इंजीनियर राधा कृष्ण शर्मा को बीते 1 साल मैनपुर ब्लॉक पर रखा रहा और वर्तमान में देवभोग मुख्यालय पर भी आर ई एस के साथ-साथ पंचायती निर्माण कार्य का जिम्मा बीते 2 वर्ष से एसडीओ पद रहकर किया जा रहा है जिसके चलते निर्माण कार्यों पर काफी ज्यादा प्रभाव देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि मजबूरी बस जनपद सीईओ एमएल मंडावी द्वारा तकनीकी सहायकों से सड़क सहित अन्य कार्यों का मूल्यांकन कराया जा रहा है । जबकि प्रदेश स्तरीय अधिकारियों द्वारा स्पष्ट निर्देशित किया गया है कि तकनीकी सहायकों को सिविल कार्य से मुक्त कर सिर्फ मरेगा का जिम्मा देने के लिए फरमान जारी किया है ताकि भूमि सुधार डबरी तालाब गहरीकरण समतलीकरण कूप निर्माण सहित अन्य मनरेगा कार्य प्रभावित ना हो पाए। फिर भी इंजीनियर को वर्षों से एसडीओ के प्रभार पर बनाए रखना कई तरह की सवाल खड़ा करता है जबकि इस ब्लॉक तुलना अन्य ब्लॉक मे लगभग पंचायत कार्य संभालने अनुसार इंजीनियर पदस्थ किये गये है लेकिन देवभोग ब्लॉक से साथ उच्च अधिकारियों का यह भेदभाव आम जनता के साथ जनप्रतिनिधियों के समझ से बाहर है यही वजह है कि नाराज जनप्रतिनिधि इंजीनियरों की पदस्थापना के लिए जिलाधीश को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द एस .डी . ओ और इंजीनियर पदस्थ करने की मांग करेंगे
वर्षों से इंजीनियर को एसडीओ के प्रभार पंचायत के निर्माण कार्य ठप
