प्रांतीय वॉच

जंगली सब्जी बोड़ा पहुचा बाजार: नया जंगली बोड़ा खरीदने टूट पड़े लोग, 600 सौ रुपये किलो बिका बोड़ा

Share this

यामिनि चंद्राकर/छुरा : इन दिनों छुरा अंचल में जंगली बोड़ा सब्जी की डिमांड बहुत ज्यादा है बारिश के पहले जंगलो में सरई पेड़ के नीचे से निकलने वाली जंगली बोड़ा बाजार में पहुच चुका है जिसे खरीदने लोगो को होड़ लगी है अंचल में लगने वाली साप्ताहिक बाजार में बोड़ा 400 सौ रुपये किलो बिक रहा है जंगली बोड़ा बाजार में पहुचते ही हाथों हाथ बिक रहा है लोग इंतजार करते रहते है कि कब जंगली बोड़ा बाजार में पहुचे और वे उसे खरीद कर जंगली सब्जी का लुत्फ उठा सके।अंचल के ग्रामीण क्षेत्र के जंगल मे बड़ी मात्रा में सरई पेड़ मौजूद है जहा इस बार सरई फूल का भी बम्पर पैदावार हुआ है लोगो का मानना है कि इस बार सरई फूल का बम्पर आवक से यह अनुमान है कि जंगली सब्जी बोड़ा का भी आवक अच्छी होगी अभी बाजार में बोड़ा का शुरवाती आवक है जिसके कारण बाजार में बोड़ा 600 सौ से 400 रुपये किलो में हाथों हाथ बिक रहा है।बोड़ा के बाद आता है जंगली फुटू जंगल मे इन दिनों बोड़ा निकलने का समय है बोड़ा के बाद ग्रामीण लोग जंगली फुटू के संग्रहन में लग जाते है जंगली फुटू भी शुरवाती दौर में 800 सौ से 900सौ रुपये किलो में बिकता है बाजार में अभी फुटू आने में थोड़ा देर है अभी बाजारों में जंगली बोड़ा का बम्पर आवक से बोड़ा जहा शुरवात में 600 सौ से 800 सौ रुपये किलो से 400 सौ रुपये किलो के दाम पर पहुच चुका है इलाके से बोड़ा के व्यापारी बोड़ा बेचने नयापारा राजिम महासमुंद व राजधानी रायपुर तक जाते है बोड़ा व्यापारियों का कहना है कि नयापारा राजिम, महासमुंद, रायपुर में जंगली सब्जी बोड़ा की अच्छी डिमांड होने के चलते उन्हें शहरों से अच्छी मुनाफा मिल जाता है। वही जंगली सब्जी बोड़ा साल में एक ही बार जंगलो में मिलता है बारिश के ठीक पहले सिर्फ एक महीने तक ही बोड़ा जंगल मे होता है साल में एक ही बार उत्पादन होने के कारण लोग उचे दाम पर भी जंगली सब्जी बोड़ा खरीद कर बड़े शौक से खाते है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *