क्राइम वॉच

6 पुलिसकर्मी सस्पेंड, कैदी वाहन चोरी मामले में एसपी ने की कार्रवाई

Share this

झारखंड : गोड्डा में कैदी वाहन चोरी मामले में एसपी ने 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. इन पर ड्यूटी में लापरवाही का आरोप है. इससे पहले रविवार को इस मामले में एसडीपीओ आनंद मोहन ने अपनी जांच रिपोर्ट एसपी वाईएस रमेश को सौंपी. जिसके बाद एसपी ने 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. एसपी ने आरक्षी पंकज यादव, जोशफ सोरेन, दिलीप कुमार भुइयां, श्रीकांत मरांडी, सुफाइल किस्कू और हवलदार रंजीत राम को निलंबित किया है. जांच रिपोर्ट में इनकी लापरवाही सामने आई है. बता दें कि 25 जून को गोड्डा पुलिस लाइन से कैदी वाहन की चोरी हो गई थी. जिसके बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई. हालांकि पुलिस ने कुछ ही घंटे बाद बिहार के बारहट से कैदी वाहन को बरामद कर लिया. इस सिलसिले में पुलिस ने मानसिक रूप से कमजोर एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक उसी ने कैदी वाहन की चोरी की थी. हालांकि एक सवाल ये उठ रहा है कि एक मंदबुद्धि युवक कैसे 25 किलोमीटर गाड़ी भगा सकता है. एसपी वाइएस रमेश ने कहा कि इस मामले में 6 पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई है. उन्हें निलंबित कर दिया गया है. एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि पुलिस लाइन से कैदी वाहन की चोरी को लेकर पुलिस पर कई सवाल उठ रहे हैं. जिस कैंपस में सैकड़ों जवान रहते हैं. अस्त्र-शस्र रहता है. उस कैंपस से कैसे कैदी वाहन की चोरी हो गई. और वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को पता तक नहीं चला.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *