क्राइम वॉच

हाथी दांत के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, जंगल में मिला था सड़ी-गली हालत में हाथी का शव

Share this

सूरजपुर : सूरजपुर में हाथी दांत के साथ वन विभाग की टीम ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी जंगल में हाथी का शव पड़ा देख उसके दांत काटकर ले गए थे। हाथी का शव 11 जून को जंगल में सड़ी-गली हालत में पड़ा मिला था, लेकिन उसके दांत गायब थे। इसके बाद से वन विभाग की टीम दांत चोरों को तलाश रही थी। हाथी की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई थी। शव मामले में अफसरों पर भी कार्रवाई की गई है। वन विभाग की टीम को सूचना मिली कि ग्राम धुमाडाड़ निवासी उदित लाल के पास हाथी दांत हैं। इस पर टीम ने उसके घर पर छापा मारा। उदित लाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने धान के पैरा में दांत छिपाए होने की जानकारी दी। इसके बाद टीम ने दांत बरामद कर लिया। पूछताछ में यह भी सामने आया कि स्थानीय निवासी अभय कुमार और दरहोरा के परदेशी के सहयोग से वारदात की गई। इसके बाद टीम ने उन दोनों को भी पकड़ लिया।

आकाशीय बिजली गिरने से हुई थी हाथी की मौत
प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के दरहोरा बीट के कक्ष क्रमांक 101 में नर हाथी का शव पड़े होने की सूचना वन विभाग को मिली थी। यह इलाका असनापारा व पकनी के बीच के जंगल के क्षेत्र का है। हाथी की उम्र करीब 20 से 25 साल के बीच बताई गई। उसकी मौत करीब 10 से 12 दिन पहले हुई थी। पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टरों ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने के उसकी मौत हुई। तब हाथी के दांत गायब थे। तब से ही वन विभाग की टीम तलाश कर रही थी।

लापरवाही पर 11 दिन बाद अफसर हटाए गए
नर दंतैल हाथी की मौत मामले में वन विभाग के अफसरों पर कार्रवाई की गाज गिरी। वन मंत्री मोहम्मद अकबर की नाराजगी के बाद विभाग ने DFO डीपी साहू, प्रतापपुर SDO बीके लकड़ा, रेंजर प्रेम चंद्र मिश्रा को हटा दिया। जबकि वनपाल विजय कुमार कुजूर और वन रक्षक मानसिंह सस्पेंड कर दिए गए हैं। हाथी का शव मिलने के मामले में अफसरों और कर्मचारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप है। जांच के बाद यह कार्रवाई की गई।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *