प्रांतीय वॉच

मुख्य नेशनल सड़क किनारे मिट्टी में फिसलकर वाहन हो रहे अनियंत्रित

Share this

पुलस्त शर्मा/मैनपुर : मुख्य नेशनल हाईवे मार्ग 130 सी में सड़क मरम्मत के साथ ही सड़क किनारे मुरूम डालने के बजाय मिट्टी डाल देने से इस बारिश के दिनों में आए दिनों वाहन मिट्टी में फंसकर अनियत्रित हो रहे हैं जिससे गंभीर दुर्घटना का अंदेशा बना है। सिंगल लेन सड़क किनारे दलदल मिट्टी में वाहनों के फसने के कारण लंबा जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो रही है गुरुवार को इस मार्ग पर सड़क किनारे दलदल मिट्टी के कारण दो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गए ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मैनपुर से 22 किलोमीटर दूर तौरेगा से आगे मोड़ पर टाटा एस पिक अप वाहन क्रमांक सीजी 23 एच 5150 जो शाम 5 बजे के आसपास देवभोग से मैनपुर की तरफ आ रही थी एवं वाहन को साइड देते समय टाटा एस पिकअप सड़क किनारे मिट्टी में फिसलते नीचे खाई में जा गिरी जिससे वाहन के आगे शीशे में दरार आ गईं हैं वाहन चालक हेल्पर सुरक्षित है। सिंगल सड़क होने के कारण सामने से आ रही वाहन को साइड देते वाहन को सड़क किनारे उतारना पड़ता है व वाहन के सड़़क से उतरने के बाद फिसलन भरे मिटटी मे फंस जाता है ं। ज्ञात हो कि सडक निर्माण के साथ ही सडक किनारे साईस सोल्डर में मुरम डालकर उसमें रोलर से दबाना होता है, जिससे यह सिंगल 130 सी मार्ग में आने जाने वाले लोगो को परेशानियों का दिक्क्त न करना पडे, लेकिन सडक निर्माण के साथ ही सडक किनारे साईड सोल्डर में मुरम डालने के बजाय संबधित ठेकेदार द्वारा मिटटी युक्त मुरम डाल देने से हल्की बारिश में वह मिटटी कीचड और दलदल हो गया है, जिसके कारण इन दिनों इस मार्ग में आए दिनों वाहन फंस रहे है l

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *