प्रांतीय वॉच

आदिवासी जिला घोषित करने सहित अन्य मांगों के लिये आदिवासियों की रैली 

Share this
किरीट ठक्कर/गरियाबंद। अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद द्वारा आज अपनी विभिन्न मांगों के लिये रैली निकाली गयी। करीब सौ से अधिक आदिवासियों ने एसडीएम कार्यालय पहुंच राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री के नाम नायाब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। आदिवासियों का आरोप है की अपनी मांगों के लिये जिला स्तर पर कई बार मांग पत्र दिया गया किन्तु स्थानीय पदस्थ अधिकारीयों द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही या जांच नही की गई। अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की प्रमुख मांगों में , पांचवी अनुसूचि का पूर्णतया पालन , वन अधिकार मान्यता विधेयक 2006 का पालन करते हुये सामुदायिक व व्यक्तिगत दावा पत्रों का निराकरण करने , ग्राम पंचायत डोंगरीगांव तथा केशोडाहर की कृषि भूमि का शासकीय अधिग्रहण नही करने , जिले में कृषि महाविद्यालय विधि महाविद्यालय खोलने सहित अन्य मांगे की गई है। आदिवासी विकास परिषद भवन मजरकट्टा से प्रारम्भ इस रैली में प्रमुख रूप से सर्व आदिवासी समाज जिला अध्यक्ष भरत दीवान सर्व आदिवासी समाज प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रभाग लोकेश्वरी नेताम गोंडवाना गणतंत्र पार्टी प्रदेश अध्यक्ष हेमलाल मरकाम सर्व आदिवासी  समाज युवा प्रभाग अध्यक्ष नरेंद्र कुमार  ध्रुव उपाध्यक्ष , सचिव पुरुषोत्तम ध्रुव महासचिव भूपेंद्र ध्रुव , महेंद्र नेताम, उमेदि कोर्राम, , इंदर ध्रुव, , दुलेश ध्रुव,  भूपेंद्र ध्रुव  रविंद्र ध्रुव ,सुरेखा नागेश ,टीकम नागवंशी , खगेश्वर भुंजिया, रामनाथ , परदेसी राम ध्रुव, भाग सिंह ठाकुर, लोकेश्वर ध्रुव, जय लाल, मोहन ठाकुर ,जनक ध्रुव ,विष्णु नेताम, गौतम ,मन्नू नेताम, पुरुषोत्तम निषाद, आदि सम्मिलित हुये।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *