प्रांतीय वॉच

एसपी पहुँचे कुन्ना एवं मिचवार,  ग्रामीणों से की मुलाक़ात, ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर एसपी का किया स्वागत

Share this
  • बच्चों को बाँटे कापी पेन,और खेल सामग्री किया वितरण
  • बालिकाओं ने एसपी को सुनाया गीत,प्रोत्साहन स्वरूप बालिकाओं को दिया ईनाम,वहीं ग्रामीणों की सुनी समस्याएँ।
  • सड़क निर्माण कार्य का किया निरीक्षण,वहीं दिखा वो पुल जिसे नक्सली दहशत के चलते छोड़ दिया ठेकेदार ने 2005 से उसे बनवाया एसपी कन्हैया लाल ध्रुव के नेतृत्व मे पुलिस ने।

सुकमा: सुकमा पुलिस अधीक्षक कन्हैया लाल ध्रुव पहुँचे अतिसंवेदनशील कुन्ना एवं मिचवार दूधिरास,जहां एसपी श्री के॰एल॰ ध्रुव ने ग्रामीणों से मुलाक़ात की और उनकी समस्यायें सुनी। एसपी को अपने बीच पाकर ग्रामीण बहुत ख़ुश हुए ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर एसपी का स्वागत किया,गाँव की बालिकाओं ने गीत गाकर एसपी को सुनाया,एसपी श्री कन्हैया लाल ध्रुव ने बालिकाओं को ख़ुश होकर ईनाम दिया,पढ़ने वाले छात्रों को जहां पेन कापी कम्पाक़्स भेंट किया वहीं युवाओं को खेल सामग्री बाँटी। कुन्ना एवं मिचवार के मध्य चल रहे सड़क निर्माण का भी किया निरीक्षण। 2005 मे नक्सली दहशत के चलते बंद हुए पुल निर्माण कार्य को एसपी कन्हैया लाल ध्रुव ने एक महीने मे करवाया पूरा: कुन्ना एवं मिचवार के मध्य 2005 मे नक्सलियों ने एक पुल निर्माण के समय गाड़ियाँ जलाकर बंद करवा दिया था फिर उसके बाद मिचवार एवं कुन्ना का सम्पर्क ख़त्म हो गया था,एसपी श्री कन्हैया लाल ध्रुव एवं उनकी टीम ने पुल का निर्माण पूरा करवाया।

पुलिस और CRPF आपकी सुरक्षा के लिए है डरे नही,सड़क निर्माण से बदलेगी स्तिथि:केएल ध्रुव
सुकमा एसपी श्री कन्हैया लाल ध्रुव ने ग्रामीणों से संबोधित हुए कहा की पुलिस आपकी है और CRPF आपके सुरक्षा के लिए तैनात है आप घबरायें नही,सड़क बनेगा तो स्वरूप बदलेगा,बच्चों को पढ़ाइये,सड़क की सुरक्षा आपकी ज़िम्मेदारी है।इस दौरान एसपी श्री कन्हैया लाल ध्रुव के साथ तोंगपल SDOP श्री अनुराग झा,डीएसपी अनील विश्वकर्मा,SDOP सुकमा श्री प्रतीक चतुर्वेदी,226 bn AC राजेंद्र प्रसाद कुन्ना 230bn ,सतीश कुमार कैम्प प्रभारी दूधिरास,कुकानार थाना नवीन प्रभारी अशोक यादव,निर्वरतमान थाना प्रभारी नरेंद्र दुबे,गादिरास थाना प्रभारी रितेश यादव,टीआई शैलेंद्र नाग,एसआई टोप्पो,समाज सेवी फ़ारूख अली मौजूद रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *