तिलकराम मंडावी/डोंगरगढ़ : दो राज्यों छत्तीसगढ़-महाराश्ट्र को जोड़नें वाली अंतराज्यीय सड़क खस्ताहाल हो चुकी है। बारिष के बाद सड़क चलनें लायक स्थिति में नहीं है। डोंगरगढ़ नगरीय निकाय सीमा से खरकाटोला तक की सड़क की दयनीय स्थिति हो गई है। सोमवार को छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के षहर अध्यक्ष षुभम चाकोले के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्या से अवगत कराया। ज्ञापन में बताया गया कि सड़क निर्माण का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है। जिससे आवाजाही में परेषानी बढ़ गई है। खरकाटोला से बोरतलाव तक सड़क निर्माण के बाद षेश काम अधूरा पड़ा हुआ है। कुछ दिन पूर्व हो रही बारिष के बाद जेल रोड, रामनगर की सड़क की और बुरी स्थिति हो गई है। सड़क में चलना मुष्किल हो गया है। रोजाना ओवरलोड वाहन के चलनें से सड़क में दो-तीन फीट तक गड्ढ़ा हो गया है। इसके अलावा नगर पालिका क्षेत्र के अधूरें सड़क निर्माण को लेकर भी अवगत कराया गया। सड़क निर्माण के लिए 1 करोड़ 82 लाख रूपए की स्वीकृति मिलनें के बाद भी निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है। सड़क को उखाड़कर अधूरा छोड़ दिया गया है। षहर अध्यक्ष षुभम चाकोले ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि सात दिनों के भीतर काम षुरू नहीं किया गया तो चक्काजाम करनें के लिए मजबूर होंगे। जिसकी पूरी जवाबदारी षासन-प्रषासन की होगी।
खस्ताहाल अंतरराज्यीय सड़क निर्माण के अधूरें निर्माण को लेकर सौंपा ज्ञापन

