रायपुर। रिटायर्ड प्रोफेसर ने बेटे और बहु के खिलाफ गाली-गलौज कर मारपीट करने की रिपोर्ट सरस्वती नगर थाने में दर्ज करायी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे लाईन के आगे कोटा सरवस्ती नगर निवासी संपत्ति कुमार मिश्रा ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 1995 में साईन्स कॉलेज रायपुर से रिटायर्ड हुआ है। पीड़ित 5 सितंबर को अपने कुत्ते को नहला रहा था तभी घर में आये व्यक्ति को देखकर कुत्ता भोकने लगा। इस बात को लेकर बेटा मिश्रा एवं बहु सुप्रिया मिश्रा ने उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट किया व घर में काम करने वाली नौकरानी को डराकर भगा दिया। पहले भी बेटा व बहु संपत्ती विवाद को लेकर उनके साथ गाली-गलौज व मारपीट कर चुके हैैं। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।
रिटायर्ड प्रोफेसर ने बहू और बेटे के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट…मारपीट करने का मामला
