क्राइम वॉच

ट्रैक पर विस्फोटक लगा रहा नक्सली गिरफ्तार, कुकर, टिफिन बम समेत लैंड माइंस बनाने का सामान बरामद

Share this

बीजापुर : सीमावर्ती प्रदेश तेलंगाना में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया नक्सली पालम वागु प्रोजेक्ट के ट्रैक पर जवानों को निशाना बनाने के लिए विस्फोटक लगा रहा था। जवानों ने उसके पास से कुकर बम, टिफिन बम सहित लैंड माइंस बनाने का सामान बरामद किया है। अफसरों का कहना है कि वह छत्तीसगढ़ और उसके आसपास के क्षेत्रों के नक्सलियों के साथ मिलकर काम कर रहा था।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सली नेता यापा नारायण उर्फ ​हरिभूषण, बड़े चोका राव उर्फ दामोदर के कहने पर पामनुरु वन क्षेत्र में नक्सली लैंड माइंस लगाने के लिए एकत्र हुए हैं। इनमें तडापाला, चेलिमेला, जेला और पामनुरु के मिलिशिया सदस्य हैं। इस पर 29 मई की शाम 7 बजे जवानों को रवाना किया गया। अगले दिन रविवार सुबह करीब 11 बजे सर्चिंग के दौरान हथियारों से लैस दो लोग विस्फोटक लगाते दिखाई दिए।

एक बचकर भाग निकला, दूसरे को पकड़ने में मिली कामयाबी
इस पर फोर्स को देख दोनों वहां से भागने लगे। उनमें से एक को जवानों ने ने IED और विस्फोटक सामग्री के साथ पकड़ लिया। उसे लेकर जवान शाम करीब 4 बजे वेंकटपुरम थाने पहुंचे। पकड़े गए नक्सली की पहचान वेंटकपुरम मंडल के जेल्ला गांव निवासी माडवी बूडू के रूप में हुई है। वह छत्तीसगढ़ के वेंकटपुरम मंडल और पेड्डा उत्लापल्ली, चिन्ना उत्ल्लापल्ली, रामपुरम, बीमराम, कस्तूरीपाडु और पुजारीकांकर में कुछ साल काम कर रहा था।

4 बारूदी सुरंगों को पता लगा, विस्फोटक सहित तमाम सामान बरामद
जवानों ने पकड़े गए नक्सली से पूछताछ के बाद 4 बारूदी सुरंगों और IED का पता लगाया। इन्हें जवानों को निशाना बनाने के लिए लगाया गया था। वहीं लैंड माइंस बनाने के लिए उपयोग किए जाने वाले सामान सहित 40 मीटर कॉर्डेक्स वायर, 4 डेटोनेटर, वॉकी-टॉकी, 2 प्रेशर कुकर बम, 2 टिफिन बॉक्स बम, 2 बंडल बिजली के तार बैटरी और अन्य सामान बरमाद किया है। नक्सली माडवी बूडू अक्टूबर 2020 में अलुबका में मादुरी भीमेश्वर राव की हत्या में भी शामिल रहा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *