(खैरागढ़ ब्यूरो ) अनिला सिंह | पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जयंती अवसर शिक्षक दिवस पर नगर के गोकुल नगर वासियों ने संकल्प लेकर शिक्षक दिवस के सार्थकता को परिभाषित किया है. वार्ड के युवाओं की पहल पर अब जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को यादव समाज के भवन में पढ़ाया जायेगा. प्रथम चरण में कक्षा 6वीं से 8वीं तक के छात्रों की क्लास लगाई जायेगी जिसके लिये गोकुल नगर के शिक्षकों सहित अन्य ग्रेजुएट व सेवाभावी युवक-युवतियां अपना परिश्रम देंगे. गौरतलब है कि शनिवार को गोकुल नगर स्वयं सेवक समिति के तत्वाधान में शिक्षक दिवस मनाते हुये वार्डवासियों ने शिक्षाविद डॉ.राधाकृष्णन का स्मरण किया और शिक्षक दिवस की सार्थकता व इस दिवस की सकारात्मक उद्देश्य पूर्ति के लिये नया संकल्प पारित किया जिसमें शिक्षक बनकर वार्ड के युवा छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क अध्ययन-अध्यापन करायेंगे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद शेष यादव उपस्थित थे, अध्यक्षता शिक्षक दावेन्द्र देशमुख व विशिष्ट अतिथि के रूप में गोकुल नगर स्वयं समिति के वरिष्ठ सक्रिय सदस्य राजू यदु मौजूद थे. इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुये पार्षद श्री यादव ने कहा कि गुरू का मान तब बढ़ता है जब उसका शिष्य जीवन में सफलताएं प्राप्त करता है. उन्होंने शिक्षक दिवस को सार्थक करने लिये गये संकल्प को उद्देश्यपरक बताते हुये ब्लैकबोर्ड लगाने की घोषणा की ताकि जरूरतमंद छात्र-छात्राओं का अध्यापन हो सके. शिक्षक दावेन्द्र देशमुख ने डॉ.राधाकृष्णन के जीवनवृत्त पर सारगर्भित प्रकाश डालते हुये कहा कि एक बेहतर विद्यार्थी अनुशासित होता है और अनुशासन से ही शिक्षा सार्थक होती है. सेवाभावी राजू यदु ने कहा कि प्रथम शिक्षक माता-पिता ही होते हैं इसलिये उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं से कहा कि वे अपने माता-पिता की बातों पर अमल करें और शिक्षकों का सम्मान करें. इस दौरान गोकुल नगर स्वयं सेवा समिति के सक्रिय सदस्य राहुल यादव, आरती यादव, रंजू यादव, रजनी यादव, हेमा यादव, रजनी धुर्वे, ऋषभ मार्कंडे, सुप्रिया यादव, पूजा यादव, वैभव यादव, अजय यादव, हर्ष यादव सहित वार्डवासी मौजूद थे.
डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जयंती अवसर शिक्षक दिवस के गोकुल नगर वासियों ने हर्षोल्लास से मनाया गया
