पांडुका/नवापारा/राजिम/रायपुर : कुदरत भी अपने बीच से ऐसे होनहार और कर्मठता से भरपूर व्यक्तित्व देती है जिनके काम देख कर लगता है ईश्वर ने इनको इतनी अद्भुत शक्ति कैसे प्रदान की साधन नहीं है कोई बात नहीं पांडुका के पास छोटे से गांव रजनकटा के रहवासी सहज सरल खेम लाल यादव मिडिल स्कूल अतरमरा के प्रधान पाठक के इकलौते पुत्र लक्ष्मीकांत यादव स्कूली पढ़ाई के बाद रायपुर में बी फार्मा की डिग्री लेने गए बचपन से ही दीन हीन गरीबों की सेवा करना और जरूरत पड़ने पर अपना सब काम धाम छोड़कर किसी की विपत्ति को दूर करने में भिड जाना इनका प्रमुख कार्य था, रायपुर में पढ़ाई के दौरान ही सामाजिक सेवा को पूरी तरह अंगीकार कर लिया और पढ़ाई के बाद प्राइवेट नौकरी करते हुए ब्लड डोनेशन क्लब रायपुर की स्थापना की इनकी अध्यक्षता में रायपुर के सामान्य विशिष्ट सभी परिवार के लोग खासकर युवा इनसे बड़ी तादाद में जुड़े हुए हैं कहीं भी जरूरत पड़ने पर ब्लड डोनेशन करने जाते हैं व्यवस्था करते हैं पिछले साल के करो ना कॉल से आज तक के दूसरे दौर के भीषण करो ना कॉल इनके सेवा भाव में कोई कमी नहीं ला पाया चाहे बात रेमेडी शिविर इंजेक्शन दिलाना हो, ऑक्सीजन सिलेंडर दिलाना हो, अस्पताल में बेड की व्यवस्था हो, दवा की व्यवस्था हो, गरीबों को भोजन कराना्््कई नामी-गिरामी संस्थाओं ने इन्हें और इनकी टीम को सम्मान और पुरस्कारों से नवाजा है लेकिन यह कार्य सेवा भाव से करते हैं किसी पहचान या प्रसिद्धि के लिए नहीं छत्तीसगढ़ वाच ब्यूरो प्रमुख महेंद्र सिंह ठाकुर के पास ब्लड की सख्त जरूरत का फोन आया जो गौतम अस्पताल बलौदा बाजार रोड रायपुर में एक मरीज भर्ती था कोरोना की वजह से कोई भी अस्पताल नहीं जाना चाहता है कई लोगों से संपर्क किया गया सबने कोई ना कोई बहाना बनाकरइनकार कर दिया, लक्ष्मीकांत यादव से जैसे संपर्क किया गया इनके द्वारा अपनी टीम के एक सदस्य को तत्काल ब्लड डोनेशन के लिए वहां भेज दिया गया और उस गरीब की जान बच गई। उसने ढेरों आशीर्वाद दिया इस बारे में लक्ष्मीकांत यादव का कहना है उनकी आदर्श मदर टेरेसा हैं जिनका एक ही सिद्धांत था दीन हीन पीड़ित मानवता को गले लगाओ उनकी सेवा करो प्रभु का निवास वहीं है ।लक्ष्मीकांत यादव और इनके चाचा प्रकाश यादव सहित पूरा परिवार इन्हीं सिद्धांतों पर चलकर पीड़ित मानवता की सेवा कर रहा है।
संघर्ष की दास्तान अनोखी…..नहीं छोड़ी पीड़ित मानवता की सेवा…..लक्ष्मीकांतयादव एक युवा आईकॉन
