प्रांतीय वॉच

बुलंद हौसलों और चिकित्सकीय परामर्श से एसडीएम श्री दिनेश नाग ने जीती कोविड की जंग

Share this

नरसिंग मंडावी/नारायणपुर : होम आइसोलेशन में रहकर अपने बुलंद हौसले एवं चिकित्सकीय परामर्श से श्री दिनेश कुमार नाग ने कोविड की जंग जीत ली है। वे कहते हैं कि सकारात्मक सोच हो और डॉक्टरों के परामर्श का अक्षरशः पालन किया जाए तो आसानी से कोरोना पर जीत हासिल की जा सकती है। श्री दिनेश कुमार नाग नारायणपुर में एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि 5 मई को उन्हें कोरोना का लक्षण आया। पहले तो उन्होंने सोचा कि यह वायरल है, लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उन्होंने टेस्ट करवाना उचित समझा। जिले के एसडीएम होने के कारण उन्हें कई व्यक्तियों एवं बैठक में भी शामिल होना रहता है इसलिए रिस्क न लेते हुए कोरोना की जांच करवाई। तुरन्त ही उन्होंने जांच करवायी तो रिर्पाेट पाजीटिव थी। श्री नाग ने बिना घबराएं स्वयं को परिवार के अन्य सदस्यों से आइसोलेट कर लिया, जिसकी वजह से परिवार के अन्य सदस्यों में संक्रमण नहीं फैल पाया। उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में रहकर उन्होंने चिकित्सकों द्वारा दिए गए परामर्श का अक्षरशः पालन किया । इस दौरान डॉक्टर उन्हें प्रतिदिन दो बार फोन कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेते थे। होम आईसोलेशन में उन्होंने नियमित रूप से योगा, प्रणायाम किया। 17 दिनों बाद वे पूरी तरह से स्वस्थ हो गए। एसडीएम श्री दिनेश कुमार नाग ने बताया कि कोरोना वैक्सिन कि दोनों डोज की वजह से भी उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नही हुई। एसडीएम कहते हैं कि कोरोना से बचाव के लिए पूरी सावधानी बरतनी चाहिए। अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगानी चाहिए। लेकिन फिर भी यदि कोरोना हो जाए तो तनाव बिल्कुल नहीं लेना चाहिए। सकारात्मक सोच के साथ अपना मन मजबूत रखने से कोरोना को आसानी से मात दी जा सकती है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *