- सीटी कोतवाली मे भाजपा नेत्रियों ने दी गिरफ़्तारी
नरसिंग मंडावी/नारायणपुर : भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व सहित उपाध्यक्ष एवं पूर्व CM डॉ रमन सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर भाजपा में काफी आक्रोश है मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता आज पूरे प्रदेश के थानो के सामने धरना प्रदर्शन कर गिरफ़्तारी दिये है इसी क्रम मे नारायणपुर मे भी भाजपा जिलाध्यक्ष बृजमोहन देवांगन के अगुवाई मे जिले के विभिन्न थानो मे भाजपा नेता व कार्यकर्त्ताओ ने अपनी गिरफ़्तारी दी है इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष बृजमोहन देवांगन ने कहा की टूलकीट मामले मे भारत को बदनाम करने की कांग्रेसी साजिश का खुलासा हो गया है जिसका विरोध करने पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार भाजपा के शीर्ष नेताओ पर कानूनी कार्यवाही कर दमनचक्र चलाने का प्रयास कर रही है कांग्रेस के ऐसे कृत्यों का विरोध भारतीय जनता पार्टी कर रही है जो सतत जारी रहेगा उसी के तहत आज प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर कोविड गाईड लाईन का पालन करते हुये भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्त्ताओ ने नारायणपुर जिले के सीटी कोतवाली,बेनूर,भरण्डा,ओरछा, छोटेडोंगर,फरसगांव,कुरूसनार, धौडाई,एडका ,कुकडाझोर,कोहका मेटा थाने मे धरना प्रदर्शन कर अपनी गिरफ़्तारी दी।