- सोसाइटी के कर्जा को पटाने में आ रही है भयंकर परेशानी
पुलस्त शर्मा/मैनपुर : विकासखंड मुख्यालय मैनपुर के ग्राम पंचायत अड़गडी के आश्रित ग्राम जरहीडीह मे किसान अपना धान 130 बोरा बियारा कोठार में रखा हुआ था अचानक बियारा में आग लगने के कारण 100 बोरा धान जलकर नष्ट हो गया जिसके कारण महिला किसान बेहद परेशान और सोसाइटी से लिया गया कर्जा को पटाने के लिए चिंतित है। ज्ञात हो कि लघु सीमांत किसान खेती किसानी करने के लिए सोसाइटी से कर्जा लेकर सीजन में खेती किया करते हैं। समय के अनुसार सोसाइटी के कर्जा पटाना भी जरूरी होता है अन्यथा आगामी वर्ष में सोसाइटी से कर्जा नहीं मिल पाता। लेकिन मामला उल्टा हो गई। मामला ग्राम पंचायत अड़गडी निवासी नरसिंह पिता गुरबारू राम मरकाम जाति गोड़ उम्र 32 वर्ष ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि उनके मां फुलवती मरकाम के नाम से पुश्तैनी खेती जमीन अड़गडी का 130 बोरा धान जिसे शोभा सोसायटी में बेचने के लिए जरहीडीह ससुर के बियारा में रखा गया था। लेकिन क्या करोगे आफत आन पड़ी। अचानक 28 नवंबर दिन शनिवार 2020 को लगभग 11.00 बजे के आसपास दिन में भारी आग लग जाने के कारण 100 बोरा धान जलकर बर्बाद हो गई। बड़ी मुश्किलों से घर वालों के द्वारा 30 बोरा धान को बचा पाए जिसकी विधिवत सूचनार्थ ग्राम पंचायत के सरपंच एवं वार्ड पंच के माध्यम से पुलिस थाना शोभा में की गई। तत्काल थाना प्रभारी एवं टीम के द्वारा मौके मुआयना करते हुए क्षतिपूर्ति राशि दिलाने के लिए प्रकरण हल्का पटवारी के माध्यम से तहसील कार्यालय मैनपुर में जमा किया गया।लेकिन 5 महीने से अधिक समय हो जाने के बाद भी अभी तक महिला किसान को क्षतिपूर्ति राशि नहीं मिल पाई है। जिसके कारण सोसाइटी से लिया गया कर्जा को पटाने में पीड़िता बेहद परेशान होने लगा है। क्षतिपूर्ति राशि दिलाने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार मैनपुर को पीड़िता ने मांग किया है।
इस संबंध में क्या कहते हैं अधिकारी
तहसीलदार मैनपुर कृष्ण मूर्ति दीवान ने बताया कि फूलवती मरकाम पति गुरुवारु राम मरकाम ग्राम अड़गड़ी आगजनी से धान जले वाले प्रकरण मेरे पास चैथे महीना में आवेदन प्राप्त हुआ है उसके पहले लाँक डाउन लगा हुआ था कोर्ट में पेशी नहीं हो पा रही है आवेदन लिया गया है जिसका निराकरण बहुत जल्द कर दिया जायेगा।

