संजय महिलांग/नवागढ़ | नवागढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बस स्टैंड से पुलिस ने तीन सटोरिए को पकड़ा है। उसके पास से पुलिस ने नगदी व सट्टा पट्टी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया युवक-
1 जसपाल सिंह पिता प्रीतम सिंह 48 वर्ष वार्ड नं 6 बीच पारा नवागढ़
2 रमेश मराठा पिता रामलाल मराठा उम्र 40 वार्ड नं 10
3 राजू यादव पिता बनऊ यादव उम्र 20 वर्ष वार्ड 6 नवागढ़ है। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 4 क, जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। थाना प्रभारी आर पी सिंह, के निर्देश पर करवाई हुआ।