प्रांतीय वॉच

उल्लंघन करने वालों पर जिला और निगम प्रशासन रखेगी नजर

Share this
  • संक्रमण कम हुआ पर पूरी तरह थमने तक प्रभावी मॉनिटरिंग जरुरी : कलेक्टर

तापस सन्याल/दुर्ग : जिला कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे के आदेशानुसार एवं आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देशानुसार शहर में आज से 31 मई तक प्रभावशील लाॅकडाउन का पालन कराने प्रथम दिन से ही जिला प्रशासन के आला अधिकारी और निगम प्रशासन के अधिकारियों ने शहर के बाजार क्षेत्र, चैक चैराहों में भ्रमण कर दुकानदारों और आम जनता को लाॅकडाउन के नियमों का पालन करने समझाईश दिये । भ्रमण के दौरान सीएसपी विवेक शुक्ला, तहसीलदार विनय पोयाम, अतिक्रमण एवं बाजार प्रभारी अधिकारी शिव शर्मा, स्वच्छता निरीक्षक जसवीर सिंह भुवाल एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे ।

दुकानदार और आम जनता समय और दिन का रखें ध्यान-  
जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार शहर में लाॅकडाउन के दौरान वाहन मरम्मत और पंचर की दुकानें सुबह 11 बजे से शाम 5.00 बजे तक संचालित होगा । इसी प्रकार फल, सब्जी, अंडा, मांस, मटन, मछली, पोल्ट्री और आटा चक्की की दुकानें सोमवार से शनिवार तक केवल सुबह 6.00 बजे से सुबह 11.00 बजे तक ही व्यवसाय कर सकेगें । नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा रविवार को पूरे शहर में पूर्ण लाॅकडाउन रहेगा । इसका ध्यान अवश्य रखें ।

सुबह 11 बजे से शाम 5.00 बजे तक व्यवसाय संचालित होगा-  
राज्य शासन के गाइडलाईन अनुसार दुर्ग शहर में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को प्रातः 11.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक सर्राफा दुकान, कपड़ा रेडीमेंट, बर्तन, क्राकरी हाउस, प्लास्टिक, फुटवियर, मोबाइल शाॅप, एवं गिफ्ट आइटम स्टेशनरी दुकानें, लाॅन्ड्री, सर्विस और पैकेजिंग के कार्य संचालित होगा ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *