प्रांतीय वॉच

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में सम्पन्न

Share this
  • जिले में पेयजल की व्यवस्था की जानकारी लेकर जिले के अधिकारियो दिये गए आवश्यक दिशा निर्देश

यामिनि चंद्राकर/छुरा : कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने आज जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक ली। बैठक में उन्होंने जिले में पेयजल की व्यवस्था की जानकारी लेते हुए स्थिति की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि निविदा हो चुके कार्यो को प्रारंभ किया जाये तथा पेयजल की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री प्रमोद कतलाम ने बताया कि जिले में 9772 स्थापित हैंडपंप में से 9751 हैण्डपंप चालू है। जल स्तर गिरने से केवल 21 हैंडपंप बंद है। इसी तरह वर्ष 2020-21 में 357 नलकूप खनन का लक्ष्य है जिसमें से 295 नलकूप खनन का कार्य पूर्ण हो चुका है। इसी तरह लौह युक्त संयंत्र 52 में सभी पूर्ण हो गये है। फ्लोराइड और आर्सेनिक संयंत्र के 3-3 संयंत्र चालू है। सोलर पंप स्थापना हेतु 340 कार्य स्वीकृत है जिसमें से 99 पूर्ण होकर प्रारंभ हो गया है। राजिम आवर्धन जल प्रदाय योजना का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है तथा परीक्षण स्टेज पर है। जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत 219 नल सोलर पंप स्थापित किया जाना है। मिशन अंतर्गत ग्राम बसाहटों में सोलर आधारित निविदा आमंत्रित दर की स्वीकृत प्राप्त हो चुका है। साथ ही मिशन अंतर्गत संचालित नल जल प्रदाय योजना का रेट्रोफिटिंग कार्य,सिंगल विलेज, देवभोग के 38 शालाओं में सोलर आधारित फ्लोराइड रिमूवल प्लांट की चर्चा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जे.आर चौरसिया., लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *