रायपुर: कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर छत्तीसगढ़ में लगातार अव्यवस्था सामने आ रही है। आज भी वैक्सीनेशन के दौरान लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि पंजीयन के बाद भी लोगों को टीका नहीं लग पा रहा है। आज का अपॉइंटमेंट दिए जाने के बाद भी लोगों को वापस किया जा रहा है। लोगों को बताया जा रहा कि टीका समाप्त हो गया, जिसके बाद टीकाकरण केंद्र में विवाद की स्थिति पैदा हो गई।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने 18+ के वैक्सीनेशन को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब प्रदेश में अब ‘cgteeka’ एप पर रेजिस्ट्रेशन वालों का ही वैक्सीनेशन किया जाएगा। साथ ही जिनका पंजीयन हुआ है उन सभी को वैक्सीन लगाया जाएगा। बता दें कि सरकार ने रायपुर में 20 केंद्रों पर वैक्सीनेशन तैयारी की है और रायपुर को 47800 वैक्सीन आवंटित किया गया है। वहीं, ‘cgteeka’ एप पर 31 हजार लोगों ने ही रजिस्ट्रेशन कराया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य के 18 से 44 आयु के लोगों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सीजी टीका वेब पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। ऑनलाइन पंजीयन के साथ-साथ इसमें यह सुविधा भी उपलब्ध है कि बिना मोबाइलधारी व्यक्ति भी जिला प्रशासन द्वारा स्थापित हेल्प डेस्क के सहयोग से अपना पंजीयन इस वेब पोर्टल में कराकर टीका लगवा सकता है।

