मनमोहन सिंह/बैकुंठपुर। जिला के शर्मा हॉस्पिटल के संचालक राकेश शर्मा के उपर कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है जिसमें साफ लिखा हुआ है कि सुनील शर्मा जूनापारा का निवासी जो कॉरोन्ना पॉजिटिव का मरीज था जो कंचनपुर में जांच में पॉजिटिव आया था जो दिनांक 29,04,2021 को था जो होम कोरोंन में था जिसकी सुध शासन प्रशासन नहीं ले रही थी किसी तरह का मरीज को कोविड हॉस्पिटल के द्वारा कोई देख रेख नहीं की जा रही था ना ही इस पर कोई ध्यान दे रहा था सुनील शर्मा की कुछ दिन बाद रिपोर्ट नेगेटिव आ गई जिसे सुनील शर्मा की बहन के द्वारा बताया गया था सुनील शर्मा की कुछ दिन बाद शर्मा हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया जिसका इलाज शर्मा हॉस्पिटल में किया जा रहा था डायगनोसिस से निमोनिया के लक्षण मरीज मैं था जिसका इलाज किया जा रहा था l
इलाज के दौरान मरीज की मृत्यु दिनांक 09,05,2021 को हो गई बैकुंठपुर एस डी एम ने मरीज के सारे डाक्यूमेंट्स मांगे जिसकी छाया प्रति डॉ शर्मा के द्वारा दी गई वही शर्मा हॉस्पिटल के द्वारा बताया गया कि एडीएम अहिरवार के द्वारा हॉस्पिटल में आकर अप शब्दों का प्रयोग किया मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा डॉक्टर राकेश शर्मा को ऑफर दिया गया जिसे डॉ राकेश शर्मा के द्वारा मना कर दिया गया शर्मा हॉस्पिटल के संचालक को ग़लत प्रकरण में आरोपी सिद्ध करने की कोशिश की जा रही है यह सब मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपने बचाओ साथ अपने कर्तव्यों को सही तरीके से नहीं कर रहे हैं जिसका इलज़ाम शर्मा हॉस्पिटल के संचालक पर लगाया जा रहा है
शर्मा हॉस्पिटल के संचालक पर शासन प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, राकेश शर्मा ने खुलासा किया- मुझे फसाने की जा रही साजिश

