- मेंढारी रेत खदान से उत्तर प्रदेश के लिए धड़ल्ले से ओवरलोड रेत का परिवहन जारी
- वाड्रफनगर के मेंढारी रेत खदान से डोंगा लगाकर जेसीबी से लोडिंग कर उत्तर प्रदेश को धड़ल्ले से ओवरलोड रेत का किया जा रहा है परिवहन
- मेंढारी रेत खदान से उत्तर प्रदेश को धड़ल्ले से ओवरलोड रेत का परिवहन,खनिज विभाग की कोई कार्यवाही नहीं
आफताब आलम/बलरामपुर : बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर के मेंढारी रेत खदान से डोंगा लगाकर जेसीबी से लोडिंग कर उत्तर प्रदेश को धड़ल्ले से ओवरलोड रेत का परिवहन किया जा रहा है वही आरटीओ बैरियर के बगल में खनिज विभाग का बेरियर है लेकिन आज तक कई बार मीडिया में समाचार प्रकाशित होने के बाद भी खनिज विभाग के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं कीया जा रहा है साथ ही चेक पोस्ट प्रभारी धनवार के द्वारा भी ओभर लोड रेत धुलाई पर कोई कार्यवाही नही की जा रही है इससे साफ जाहिर होता है कि खनिज विभाग एवं चेक पोस्ट प्रभारी के मिलीभगत से ओवरलोड रेत का गोरख धंधा खनिज विभाग के एवं चेक पोस्ट प्रभारी के सह पर जारी है |

