(अरजुन्दा ब्यूरो) नमन जैन l अरजुन्दा में नर्स डे में छत्तीसगढ़ में चल रहे कोविड-19 महामारी स्वास्थ्य विभाग जो कोविड-19 की सेवा कर रहे हैं उन सेवाओं को देखकर लोगों को जागरूकता मिलती है नर्स डे में नगर के नगर अध्यक्ष चंद्रहास रेवाराम देवांगन पत्रकार आर के देवांगन दिग्विजय ठेठवार ब्लॉक अध्यक्ष नमन जैन राष्ट्रीय मानवाधिकार आरटीआई जागरूकता संगठन छत्तीसगढ़ द्वारा नर्स जो कि लोगों की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है उन्हें मास्क और सेनिटाइजर दिया और उनके कामों को मिसाल बताया उन्हीं की सेवा से आज भारत के कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौटे हैं l
- ← अक्षय तृतीया की जिले व प्रदेशवासियों को दी बधाई: रूपसिंग साहू
- प्राचार्य के रिक्त पदों के आधार पर पदोन्नति की मांग छ ग ब्याख्याता संघ ने शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव से की, पदोन्नति प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने की मांग की →