नरसिंग मंडावी/नारायणपुर : कोविड-19 की दूसरी लहर शुरू हो चुकी है और ये बहुत ही घातक साबित हो रही है।दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों में इजाफा हो रहा है, साथ ही मृत्यु दर भी लगातार बढ़ रही है। जिले में स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ो के अनुसार पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजो कि संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बाद प्रशासन सतर्क है तथा कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू के निर्देशानुसार जिला रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा गांव-गांव में पहुँचकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है एवं ऑक्सीजन लेवल तथा तापमान की जांच की जा रही है। रेडक्रोस नारायणपुर के जिला संगठक कृष्णकांत द्विवेदी ने बताया कि रेडक्रॉस दिवस पर सोसाइटी के सदस्यों द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करने, मुंह पर मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस बनाकर रखेंने की समझाइस दे रहे हैं।
रेड क्रॉस डे: कोरोना को लेकर रेड क्रॉस सोसायटी ने ग्राम सूलेंगा में चलाया जागरूकता अभियान, जांचे ऑक्सीजन लेवल एवं तापमान

