संजय महिलांग/नवागढ़ : क्षेत्र में लगातार फैल रहे कोरोना संक्रमण के कारण नगर पंचायत में आई टी आई भवन सुकूल पारा में कोविड केयर सेंटर बनाए गए थे। जहां लगातार बेहतर इलाज और अच्छे व्यवहार के कारण प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अपने घर लौट रहे हैं। कोविड वार्ड का वातावरण सकारात्मक बनाने के लिए वार्ड में चिकित्सक सब की व्यवस्था देख रहे है। बीएमओ डॉ.वर्मा ने बताया कि आइटीआइ स्थित कोविड केयर सेंटर से आज तीन मरीजों को छुट्टी दी गई है। कई लोग स्वेच्छा से सामग्री दान करने के लिए आगे आ रहे है। इसमें लब्ज तथा एन-95 मास्क भोजन सामग्री आदि भी भेंट किए जा रहे है। कोविड वार्ड चिकित्सकों के द्वारा मरीजों के उपचार में लगातार बेहतर सेवाएं देने के कारण कोविड वार्ड का वातावरण भी सकारात्मक माहौल का बनता जा रहा है। इसीलिए प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो रहे है।
कोविड केयर सेंटर से स्वस्थ होकर लौट रहे मरीज
