जानिसार अख्तर/लखनपुर : लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोरजा बनचर पारा निवासी 15 वर्षीय युवक सुनील पिता दुबे सिंह गोड गांव की सीमा से लगे खिरगी डाड़ के समीप आम पेड़ में गमछे का फंदा बना फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दुबे सिंह गोंड ने 4 मई दिन मंगलवार की दोपहर लगभग 12:00 बजे अपने 15 वर्षीय पुत्र को मवेशी चराने के लिए कहकर खेत की ओर चला गया जिसके बाद से 15 वर्षीय पुत्र सुनील घर से बिना बताए कहीं चला गया था 6 मई की शाम लगभग 5:00 बजे गांव की सीमा में लगे खिरगी डाड़ के समीप आम पेड़ के पर फांसी के फंदे पर झूलता हुआ युवक का शव ग्रामीणों ने देखा जिसकी जानकारी ग्राम सरपंच सुख साय को दी गई ग्राम सरपंच सुख साय ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। लखनपुर थाने के प्रधान आरक्षक इंद्रदेव भगत आरक्षक रविंद्र साहू 7 मई की सुबह ग्राम कोरजा खिरगी डाड़ पहुंच आम पेड़ पर लटके युवक के शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा करवाई कर शव का पी एम करा। परिजनों को सुपुर्द किया गया है। फिलहाल लखनपुर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है।
15 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
