तापस सन्याल/भिलाई : भिलाई बंगाली समाज भिलाई द्वारा कवि गुरु रविंद्र नाथ टैगोर जी के 160 जन्म दिवस के उपलक्ष पर फेसबुक के माध्यम से संगीत कार्यक्रम रखा गया जिसमें प्रस्तुति दी दीपेंद्र हालहल दारएवंडांसकुमारीसुभाष श्री बाड़िया भिलाई से बंगाली समाज द्वारा कवि गुरु रविंद्र नाथ टैगोर जी के रचिता कवि को भी प्रस्तुत किया जाता है कोविड-19 देखते हुए फेसबुक के माध्यम से आम जन जनसभा को संबोधित किया गया l