प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

बस्तर टाइगर स्व महेंद्र कर्मा एवं दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा के पुत्र छत्तीसगढ़ कांग्रेस के महासचिव दीपक कर्मा का रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया |

Share this

खिरेंद्र ठाकुर/दंतेवाड़ा : बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा के बेटे दीपक कर्मा का कोरोना से इलाज के दौरान निधन हो गया. दीपक राजधानी के एमएमआई अस्पताल में भर्ती थे. दीपक की माँ देवती कर्मा कांग्रेस पार्टी से दंतेवाड़ा विधाायक हैं | संक्रमित पाए जाने के बाद दीपक कर्मा को जगदलपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था. फेफड़े में संक्रमण अधिक होने के बाद उन्हें रायपुर लाया गया था, यहाँ हॉस्पिटल में उनें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को ही डॉक्टरों से बातचीत कर दीपक कर्मा का हालचाल पूछा था.फेसबुक पोस्ट से दी थी जानकारी प्रदेश कांग्रेस महासचिव दीपक कर्मा ने 12 अप्रैल को फेसबुक पोस्ट के जरिए कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था कि ‘कोविड एंटीजन टेस्ट में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से निवेदन है कि वे अपना ख्याल रखें. किसी भी प्रकार का लक्षण दिखने पर अपना टेस्ट जरूर करा लें. दीपक कर्मा दंतेवाड़ा नगर पंचायत एवं नगर पालिका निगम के लगातार 3 बार अध्यक्ष बने थेे एवं बस्तर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी थे | वे मृदुभाषी एवं मिलनसार व्यक्ति थे . बस्तर समेत प्रदेश में शोक का लहर |

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष दीपक कर्मा के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि दीपक कर्मा के रूप में हमने एक युवा नेता को खो दिया है। मुख्यमंत्री बघेल ने भगवान से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *