रायपुर। छात्रों के मनोबल को बनाए रखने के लिए कई उपाय करते हुए, मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर के कुलाधिपति, श्री गजराज पगारिया और विश्वविद्यालय के महानिदेशक, श्री प्रियेश पगारिया हमेशा विभिन्न कार्यक्रमों के संचालन के लिए प्रोत्साहित करते हैं।स्कू ल ऑफ साइंसेज, मैट्स यूनिवर्सिटी ने “जर्नी फ्रॉम माइंडफुल टू माइंडफुल, गाइड टू ए हैपियर एंड प्रॉस्पेरेंट लाइफ” पर एक प्रेरक लेक्चर का आयोजन किया जिसमे डॉ मनीषा व्यास, आर्ट ऑफ़ लिविंग फ़ाउंडेशन की होनोररी फैक्लटी ने उतकृष्ट लेक्चर दिया जहाँ
उन्होंने इस महामारी के दौरान दिमाग को शांत रखने के लिए विभिन्न तकनीकों को बहुत अच्छी तरह से समझाया । यूजी और पीजी स्तर के 90 से अधिक छात्रों ने भाग लेकर वक्ता से विभीन्न प्रश्न पूछे । विश्ववविद्यालय के रजिस्ट्रार,श्री गोकुलानंदा पंडा ने सभी छात्रों को सम्बोधित करते हुए, बधाई दी। आयोजकों डॉ। आशीष सराफ और डॉ। प्रशांत मुंडेजा ने छात्रों के उत्साह की सराहना की और भविष्य में भी इस तरह की गतिविधियों का संचालन करने का आश्वासन दियाl डॉ भाग्यश्री देशपांडे, फैकल्टी ऑफ स्कूल ऑफ साइंसेज,ने वेबिनार का संचालन किया ।विभाग के संकायों डॉ। संध्या रानी पांडा, डॉ। राधा कृष्णन, सुश्री वीनू प्रभा साहू, डॉ। मनोज कुमार बंजारे, डॉ। बिंदूश्री बघेल और डॉ। मेघना श्रीवास्तव ने भी वेबिनार में भाग लिया।
छात्रों के मनोबल को बनाए रखने टाइम टू गो फ्रॉम माइंडफुल टू माइंडफुल वेबिनार का किया संचालन
