प्रांतीय वॉच

अंत्योदय कार्डधारियों परिवारों के 18 साल से अधिक आयु वाले सदस्यों को 2 मई से लगेगा टीका

Share this
  • जिला अस्पताल तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 9 बजे से 5 बजे तक होगा टीकाकरण, वैक्सीनेशन के लिए पहले कराना होगा आनलाइन रजिस्ट्रेशन
  • कलेक्टर ने वैक्सीनेशन के लिए अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

आफताब आलम/बलरामपुर : बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 2 मई से अंत्योदय कार्डधारी परिवार के 18 वर्ष से अधिक उम्र के सदस्यों को जिले के 6 केन्द्रों में कोविड के टीके लगाने के साथ ही टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरूआत होगी।
कलेक्टर  श्याम धावड़े ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर शासन के मंशानुरूप अंत्योदय कार्डधारी परिवार के 18 वर्ष से अधिक उम्र के सदस्यों के टीकाकरण के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 2 मई से प्रारम्भ होने वाले टीकाकरण के लिए अभी 4 हजार 800 वैक्सीन जिले को प्राप्त होगी तथा जिला चिकित्सालय सहित 6 केन्द्रों में टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं। जिले में 54 हजार 578 अन्त्योदय कार्डधारी परिवार हैं, जिन्हें इस तृतीय चरण में टीका लगाया जाएगा। साथ ही 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगना पूर्ववत जारी रहेगा। उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि लोग बिना डर-भय के वैक्सीन अवश्य लगवायें एवं कोविड से बचाव के उपायों का पालन करें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बसंत सिंह ने बताया कि 18 से 44 साल तक के अंत्योदय कार्डधारी परिवार के सदस्यों को 2 मई से जिला अस्पताल बलरामपुर, सिविल अस्पताल वाड्रफनगर तथा अन्य 4 विकासखण्डों के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में टीका लगेगा, जिसके लिए पहले से उन्हें आॅनलाइन पंजीयन कराना होगा। टीकाकरण केन्द्र में एक दिन में अधिकतम 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा। हितग्राही को अंत्योदय राशन कार्ड, मोबाईल नम्बर, आधार कार्ड के साथ टीकाकरण केन्द्र में उपस्थित होना होगा। अभी केवल अंत्योदय परिवार के सदस्यों को ही टीके लगाए जाएंगे। इसके अलावा अनावश्यक रूप से अन्य लोग वैक्सीनेशन सेंटर में नहीं आएं। जिला खाद्य अधिकारी श्री शिवेन्द्र कामटे द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग को अंत्योदय कार्डधारी परिवारों की सूची उपलब्ध करा दी गई है जिससे उक्त परिवारों को चिन्हित कर टीकाकरण कार्य में आसानी होगी। साथ ही राशन दुकान के संचालकों को अंत्योदय परिवार के सदस्यों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *