आफताब आलम/बलरामपुर/रामानुजगंज : जिले में आज दोपहर से ही अचानक मौसम का मिजाज बदलने लगा और आसमान में काले बादल मंडराने लगे इसी बीच अचानक से तेज आंधी तूफान के साथ बारिश शुरू हो गई बारिश के साथ ही हल्की ओलावृष्टि भी हुई है। बलरामपुर जिले में शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी अचानक हुई तेज बारिश आंधी तूफान और हल्की ओलावृष्टि के कारण यहां का मौसम ठंडा हो गया है साथ ही यहां के लोगों को इस तपती गर्मी में कुछ समय के लिए राहत भी मिली है। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों के नुकसान होने की जानकारी अब तक नहीं मिली है।
तपती गर्मी के बीच बलरामपुर जिले में अचानक बदला मौसम, आंधी पानी के साथ हल्की ओलावृष्टि भी हुई, लोगों को गर्मी से मिली राहत
