प्रांतीय वॉच

समाजसेवी व सांसद प्रतिनिधि अजय पप्पू मोटवानी ने भूपेश सरकार को पूरी तरह बताया विफल

Share this
  • समाजसेवी अजय पप्पू मोटवानी नें अपनी पूरी टीम के साथ घर के सामने ही बैठे धरना प्रदर्शन में
अक्कू रिजवी/कांकेर : ज़िला मुख्यालय कांकेर शहर में आज शनिवार को भाजपा के झंडे तले समाजसेवी संस्था जनसहयोग के संचालक अजय पप्पू मोटवानी तथा उन के समाजसेवी साथियों द्वारा शहर में धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार की आलोचना की एवं बैनर पोस्टर व नारों के माध्यम से राज्य सरकार को बिल्कुल असफल बताया । विशेषकर कोरोना बीमारी के संक्रमण में वृद्धि को आलोचना का मुख्य विषय बताया गया है। इस क्षेत्र में जो काम होना चाहिए , वैसा नहीं हो रहा है और बहुत अकर्मण्यता के साथ मंद गति में काम हो रहा है। अस्पतालों में दवा , इंजेक्शन तथा सही इलाज का अभाव है । जिसके कारण राज्य की जनता परेशान है । अजय पप्पू मोटवानी ने कहा कि हम समाज सेवक लोग जितना कर सकते हैं, उतना तो करेंगे ही लेकिन राज्य सरकार भी तो पूरी तरह अपना कर्तव्य पालन करे । धरना प्रदर्शन में पप्पू मोटवानी के अलावा जितेंद्र प्रताप देव , करण नेताम , प्रवीण गुप्ता , सदानंद साहू , रवि पटेल , श्री राम पटेल , अमित कृष्णानी , महेंद्र सिंह ठाकुर , संतु राम रजक आदि सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गर्मी के मौसम की परवाह न करते हुए उत्साह पूर्वक भाग लिया।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *