तापस सन्याल/दुर्ग : दुर्ग पुलिस के एएसपी प्रज्ञा मेश्राम ने आज फेसबुक के माध्यम से आम जनमानस को संबोधित करते हुए लॉग डॉन 3 के संबंधित कुछ जानकारी दी लॉक डाउन 3 अर्थात 19 से 27 सुबह 6:00 बजे तक बढ़ गया है आम जनमानस के फेसबुक के माध्यम से कुछ प्रश्नों के उत्तर में एएसपी प्रज्ञा मेश्राम ने कहा की यदि किसी की लॉकडाउन के दौरान प्लेन का टिकट है तो वह टिकट प्लेन का लेकर जा सकते हैं दो व्यक्ति के लिए यदि छोड़ने जाने कोई जाना चाह रहा है तो उसे ईपास की जरूरत पड़ेगा विवाह, मृत्यु या किसी ऑपरेशन के लिए 10 आदमी से ज्यादा नहीं होना चाहिए एक व्यक्ति ने प्रश्न किए कि मुझे नागपुर जाना है शादी में तो वे उन्हें एक अच्छा शुभचिंतक के तहत उन्हें हिदायत दी कि आप इस वक्त कोरोना फेस टू में विवाह पर ना जाएं बाद में और कभी चले जाए क्योंकि हमारे राज्य के साथ-साथ पड़ोसी राज्य भी कोविड-19 से फेस टू से जूझ रहा है एएसपी प्रज्ञा मिश्रा ने आम जनमानस से लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने के लिए कहा जिससे कोरोना से स्टू के चेन को तोड़ा जा सके और हम फिर पहले की तरह घूम फिर सके अनावश्यक घर से बाहर ना निकले मार्क्स का प्रयोग करें साबुन सैनिटाइजर का प्रयोग कर दुग पुलिस सदैव आपके साथ l
दुर्ग पुलिस के एएसपी प्रज्ञा मेश्राम ने आज फेसबुक के माध्यम से आम जनमानस को किया संबोधित

