सुकमा : नक्सलियों ने वाहनों में की आगजनी l
दोरनापाल व चिन्तलनार के बीच की घटना
गोरगुंडा के पास की आगजनी।
दो वाहनों में लगाई आग।
एक टिप्पर व एक ट्रैक्टर को जलाया गया।
वही मौके पर एक शव भी मौजूद, नक्सलियों ने तीर मारकर की हत्या
सड़क निर्माण में लगी थी दोनो वाहने।
अगवा दो मज़दूरों को रिहा करने की सूचना
एसपी केएल ध्रुव ने की पुष्टि

