पुलस्त शर्मा / मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर स्थानीय अंबेडकर चैक मे बुधवार को बाबा साहब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की 130 वीं जयंती बाबा साहब के आदर्शाे को याद करते मोमबत्ती जलाकर मनाई गई, बौध्द महार समाज के लोगो द्वारा लाॅक डाउन के नियमो का पालन करते हुए घरो मे बाबा साहब की प्रतिमा का पूजा अर्चना कर जयंती मनाने अपील किया गया था जिसके चलते अम्बेडकर चैक स्थित अम्बेडकर जी के मूर्ति की पूजा अर्चना करने इस वर्ष लोगो की भीड़ नही देखी गई। देश के संविधान निर्माण में बाबा साहेब के योगदान को याद करते हुए लोगों ने उनके बताये मार्ग पर चलने संकल्प लिया गया। वहीं समाज के प्रमुख जनो ने बाबा साहब की मूर्ति का सोशल डिस्टेसिंग नियमो का पालन करते हुए बारी बारी से विधिवत पूजा अर्चना एवं मोमबत्ती जलाकर नीला ध्वज फहराया गया, इस दौरान प्रमुख रूप से बौद्ध महार समाज के उपाध्यक्ष हिमांशु रामटेके, कोषाध्यक्ष प्रवीण बाम्बोडे, सचिव खिलेन्द्र कुटारे, खन्ना रामटेके, नंदलाल वासनिक, महेश बम्बोडे, अमित रामटेके, जोहन वाल्मीक, गौरव बाम्बोडे, निखिल जगत, सिया बाई, हुकुम वासनिक, सकुन्तला रामटेके, केसर बाम्बोडे, पवित्रा बम्बोडे, वैभवी बाम्बोडे सहित समाज जन उपस्थित रहे।
- ← फरसरा में बैरिकेड लगाकर बाहरी व्यक्तियों के आवाजाही पर ग्रामीणों ने लगाया प्रतिबंध
- अपूर्ण सड़क को पूर्ण करने दिया ज्ञापन →