संदीप दीक्षित / बचेली : ग्राम उदेला से ग्राम दुगेली तक अपूर्ण सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण कराने को लेकर कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जिला दंतेवाड़ा को सरपंच मोलसनार के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा जिसमे प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2019-2020 में ग्राम उदेला से ग्राम दुगेली तक सड़क निर्माण स्वीकृत हुआ जिसमे सड़क निर्माण कार्य मे मुरुम बिछाया गया एवं उदेला से मोलसनार बड़े पारा तक पुलिया निर्माण किया गया तथा मोलसनार मांझी पारा से दुगेली तक सड़क में केवल मुरुम बिछाया गया एवं पुलिया निर्माण करने हेतु खोदा गया आज पर्यन्त तक पुलिया निर्माण कार्य जस का तस है यदि वर्षा ऋतु के आने तक पुलिया निर्माण नही होने की स्थिति में हमारे ग्रामवासियों को बचेली आने जाने में असुविधा होगी । वर्तमान में पुलिया निर्माण में गड्ढा होने के कारण से बचेली एनएमडीसी अपोलो हॉस्पिटल ले जाने हेतु एम्बुलेंस वाहन दुगेली जोगा पारा तक आती है एवं हमारे मोलसनार के मरीज को खटिया से ढो कर एम्बुलेंस वाहन तक ले जाना पड़ता है तब कहि जाकर मरीज बचेली हॉस्पिटल पहुँचते है सभी कार्य जल्द से जल्द करने का ज्ञापन सौपे इस अवसर पर राकेश भाष्कर सरपंच ग्राम पंचायत मोलसनार , मुकेश कर्मा जनपद सदस्य दंतेवाड़ा ,जयमती जनपद सदस्य दंतेवाड़ा , सुदरी सरपंच ग्राम पंचायत दुगेली मौजूद थे ।
- ← मैनपुर मे बाबा साहब की 130 वीं जयंती घरो मे पूजा अर्चना कर मनाई गई
- 96 वर्षीय बुजुर्ग महिला शांता चंद्रशेखर देशमुख ने लगवाया टीका →