टीकम निषाद / देवभोग : ब्लॉक में कोरोना की भयावह स्थिति को देख मुख्यालय सहित आसपास गांव के शासकीय भवनों को कोवीड केयर सेंटर बनाए जाने की पहल से आम लोगों में हल्की राहत दिखाई पड़ रही है ।बकायदा अधिकारियों की यह पहल को सराहा भी जा रहा है। क्योंकि ब्लॉक में 57 से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इसके अलावा पूरे जिला मैं भी काफी संख्या में लोग कोरोने से संक्रमित हो चुके हैं। और दिनों दिन आंकड़े इतने बढ़ रहे हैं। कि जिला अस्पताल कोविड सेंटर मैं रखने के लिए व्यवस्था नहीं हो पा रहा है ।जिसके मद्देनजर रखते हुए एसडीएम अनुपम आशीष टोप्पो सीईओ एमएल मंडावी के दिशा निर्देश पर 40 सीटर कन्या छात्रावास आईटीआई 50 सीटर के साथ अटल समरसता भवन को कोवीड सेंटर केयर के लिए चयनित किया है। इनमें महिलाओं के लिए भी अलग से कोविड सेंटर तैयार किया जा रहा है। बकायदा इसके लिए स्थानीय अमला ने पुकजोर तैयारी भी शुरू कर दिया है ।मतलब पॉजिटिव व्यक्ति को इस कोविड़ सेंटर पर रखते हुए खाना-पीना इलाज सहित पूरी व्यवस्था मुहैया कराया जाएगा। हालांकि गंभीर स्थिति के दौरान पीड़ित को जिला अस्पताल ही भेजना विकल्प माना जा रहा है ।लेकिन मुख्यालय के कोविड सेंटर को काफी सतर्कता के साथ तैयार किया जा रहा है। बकायदा कोविड सेंटर पर विभागवार कर्मचारियों की तैनाती भी किया जाएगा। जो काफी ज्यादा पीड़ितों से लेकर परिजनों को राहत होगी। शायद यही वजह है कि अधिकारियों की यह पहल को आम जनता के बीच खूब सरहा जा रहा है। इसके अलावा कोरोना की स्थिति बेकाबू ना हो इसके लिए केंटपदर खुटगांव बरही फलसा पारा सहित अन्य सीमाओं पर जांच नाका बनाया गया है। जहां देखरेख के लिए कर्मचारी अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाए जाने की बात कही जा रही है ।
मुख्यालय में कोविड सेंटर पीड़ितों के साथ परिजनों को मिलेगी राहत
