अयोध्या : राम मंदिर की नींव की खुदाई अब सितंबर के पहले हफ्ते में शुरू होने की उम्मीद है। शनिवार को राम मंदिर के पांच एकड़ क्षेत्र के नक्शे के साथ पूरे 70 एकड़ क्षेत्र का लेआउट नक्शा अयोध्या विकास प्राधिकरण के वीसी डॉ. नीरज शुक्ला को सौंप दिया गया है।वीसी डॉ. शुक्ल के मुताबिक, नक्शे व इसके साथ जमा दस्तावेजों की जांच बंद कमरे में प्राधिकरण की टीम कर रही है। यह कार्य 24 घंटे में पूरा हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसके बाद नक्शे को पास करने की औपचारिकताएं पूरी कर 4 दिनों के अंदर इस पर अप्रूवल की मुहर लग जाएगी। उन्होंने बताया कि राम मंदिर का मूल नक्शा बड़ी मेज के आकार का है। इससे साथ कई छोटे-छोटे नक्शे भी हैं जिनमें जमीन पर प्रस्तावित योजनाओें को दर्शाया गया है।
पांच एकड़ क्षेत्र में बनने वाले राम मंदिर भवन के नक्शे में निर्माण की लंबाई, चौड़ाई, उंचाई आदि का प्रदर्शन किया गया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ.अनिल मिश्र ने बताया कि एलएंडटी कंपनी की कई मशीनें मंदिर परिसर में पहुंच चुकी हैं। कई बड़ी मशीनें अयोध्या के रास्ते मे हैं जो 1 सितंबर तक पहुंच जाएंगी।
सात प्रमुख स्थलों पर लगेगी श्रीराम की मूर्ति
अयोध्या। राममंदिर निर्माण से पहले रामनगरी अयोध्या को राममय बनाने की भी तैयारी है। अयोध्या में जहां विश्व की सबसे ऊंची 251 मीटर की राम मूर्ति लगाने की तैयारी चल रही है, वहीं इससे पहले अयोध्या के सात प्रमुख स्थलों पर भगवान राम की मूर्ति लगाने की भी योजना तैयारी हो चुकी है।
रामलला, धनुषधारी से लेकर वनवासी राम की मूर्तियां रामनगरी का धार्मिक वैभव बढ़ाती नजर आएंगी। इसके लिए एक करोड़ 67 लाख रुपये का बजट तय किया गया है, जिसका प्रस्ताव बनाकर अयोध्या विकास प्राधिकरण ने शासन को भेज दिया है।