रायपुर: प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. बता दें प्रदेश में कुछ निजी लैबों और अस्पतालों को कोरोना वायरस की आरटीपीसीआर जांच की अनुमति दी है. लगातार प्रदेश में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. साथ कई मामलों में जांच रिपोर्ट के देरी से आने की खबरें आई थी. जिसके बाद से शासन-प्रशासन इस पर विचार कर रही थी. अब राजधानी रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और रायगढ़ में कुछ निजी लैब और अस्पतालों में भी कोरोना की जांच हो सकेगी. इसके लिए लिस्ट जारी की गई है.
राजधानी रायपुर में कोर डायग्नोस्टिक लैब, डॉक्टर लाल पैथ लैब, एसआरएल लैब डायग्नोस्टिक, पाथ काइंड लैब, मेट्रोपोलिस हेल्थ केयर लैब और सब अर्बन लैब को अनुमति दी गई है. इसके अलावा रायपुर के एनएच एमएमआई, नया रायपुर के बाल्को मेडिकल सेंटर और रायगढ़ के ओ.पी. जिंदल अस्पताल को ट्रू-नाट टेस्ट (न्यूक्लिक एसिड एम्प्लीफिकेशन टेस्ट) की अनुमति दी गई है.
रायपुर के एनएच एमएमआई, रामकृष्ण केयर, मेडिशाइन, श्री नारायणा और वी-केयर अस्पताल, बिलासपुर के अपोलो अस्पताल और कोरबा के एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर को रैपिड एंटीजन किट से कोरोना जांच की अनुमति दी गई है. कोई भी व्यक्ति इन निजी लैबों और अस्पतालों में स्वयं के व्यय पर कोरोना जांच करा सकता है.