(रायपुर ब्यूरो ) lअनअकैडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का बारवा मैच आज नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया | यह मैच बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम वेस्ट इंडीज लीजेंड्स खेला गया | बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रन बनाएं | एवं वेस्टइंडीज को 170 रन बनाने का चुनौती दिया | इस चुनौती के जवाब में वेस्टइंडीज 173 रन बनाकर 5 विकेट से जीत गई |
बांग्लादेश लीजेंड्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर , वेस्टइंडीज की शानदार जीत l
