प्रांतीय वॉच

विधायक के नाम से वृद्धाश्रम के बुजूर्गों ने एक स्वर में दिया आशीर्वाद तो डबडबा गई जबकि आंखे

Share this
  • सुषमा नायक एवम महापौर भी हुई शामिल
  • प्रकाश नायक के जन्मदिन पर नगर कांग्रेस के अध्यक्ष विकास और मदन की हुई भरपूर प्रशंसा
आशीष जायसवाल/रायगढ़। रायगढ़ के लोकप्रिय विधायक प्रकाश नायक के जन्मदिवस को यादगार बनाने नगर कांग्रेस अध्यक्षो के नेतृत्व में एवम सुषमा नायक तथा महापौर जानकी काट्जू की उपस्थिति में  आज वृद्धाश्रम जाकर फल एवम मीठा वितरण किया गया। विदित हो कि आज रायगढ़ के विधायक प्रकाश नायक के जन्मदिन को उनके समर्थकों ने अलग अलग तरह से मनाकर यादगार बनाने का प्रयास किया उसी क्रम में नगर कांग्रेस के अध्यक्ष विकास ठेठवार एवम मदन महंत के अगुवाई में सुषमा प्रकाश नायक,महापौर जानकी अमृत काट्जू ,जिलाध्यक्ष अनिल शुक्ला समेत सैकड़ो सदस्यो ने वृद्धाश्रम जाकर सभी बुजुर्गों को फल एवम मीठा वितरण किया,और उन्हें ज्ञात कराया कि रायगढ़ के विधायक का जन्मदिन है तब उन्होंने इतना सुनते ही हिंदी ओड़िया और छत्तीसढिया भाषा मे एक स्वर में आशीर्वाद की झड़ी लगा दिया,जिसे देख और सुनकर सबकी आंखे डबडबा गई,दिल से निकले उनके आशीष को सभी समर्थकों ने सम्मान पूर्वक ग्रहण किया।जब उन्हें पता चला कि स्वयं विधायक जी की पत्नी सुषमा नायक और बेटा रितिक नायक एवम नगर निगम की महापौर जानकी काट्जू भी आई है तो उनकी खुशी का ठिकाना नही था।विधायक जी की अर्धांगनी एवम महापौर जी ने बुनुर्गो के प्रेम और उत्साह को देखकर बहुत देर उनके साथ समय बिताया,साथ ही नगर कांग्रेस के अध्यक्ष विकास ठेठवार एवम अध्यक्ष मदन महंत के योजना बद्ध कार्यक्रम की भरपूर प्रशंसा की। कार्यक्रम दौरान जिला कांग्रेस के अध्यक्ष अनील शुक्ला,प्रभारी महामंत्री शाखा यादव,एल्डरमेन विज्जु ठाकुर,दयाराम धुर्वे,राकेश पांडेय,प्रदीप गर्ग,शारदा गहलोत,सोनू चौहान,विकास बोहिदार,विमल यादव,रियाज खान,देब साहू,मिंटू मसिंह,अजहर हुसैन,साजु खान,भरत तिवारी,अज्जू यादव,दीपक बी सिंह,अशोक सोनी,प्रदीप मिश्रा,सन्तानो पटेल,उपेंद्र सिंह,रमेश गुप्ता,सौरभ अग्रवाल,मनीष श्रीवास्तव,हरिराम खूंटे,गणेश घोरे,राकेश तालुकदार,शशिकांत यादव,सुमित गुप्ता,संतोष केशरी,धीरज मंडावी,पिंकू वर्मा,सोनू मौर्या,रमेश गुप्ता,अमृत काट्जू,विजय टंडन,सानू पटेल एवम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *