* अब जिले में ही मिलेंगे शत प्रतिशत सटीक परिणाम
(सुकमा ब्यूरो ) बाल कृष्ण मिश्रा | कलेक्टर चंदन कुमार ने शुक्रवार को जिला अस्पताल परिसर में ट्रूनाट कोविड टेस्टिंग लैब का उद्घाटन किया। इस टेस्टिंग लैब की बदौलत स्वास्थ्य विभाग को जिले में चल रहे कोरोना जांच में तेजी लाने के साथ ही सटीक परिणाम पाने में बहुत मदद मिलेगी। ट्रू नाट टेस्टिंग मशीन के आने से अब 1 से 2 घंटे के भीतर ही 100 प्रतिशत सटीक परिणाम मिलेंगे। इस मशीन की मदद से 4 लोगों के सैंपल एक साथ जांच कर सकेंगे, वहीं इस मशीन से एक दिन में लगभग 20 लोगों का कोरोना जांच किया जा सकता है। अब तक जिले में कोरोना जांच के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट किट का इस्तेमाल किया जा रहा था और आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल को जगदलपुर भेजना पड़ता था जिसके परिणाम आने में लगभग 14 से 20 दिन का समय लगता था, लेकिन ट्रूनाट मशीन की मदद से जिले वासियों को सटीक रिपोर्ट पाने के लिए अब इतना लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, केवल कुछ घंटों के भीतर ही उन्हें शत प्रतिशत परिणाम उपलब्ध हो जाएंगे। इस मशीन से ऐसे लोगों की जांच रिपोर्ट की पुष्टि करने में मदद मिलेगी, जिनका एंटीजन किट में रिपोर्ट निगेटिव पाया गया हो लेकिन उनमें कोरोना के लक्षण साफ दिख रहे हो।
कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने कहा कि ट्रूनाट टेस्टिंग लैब के मदद से अब कोरोना जांच में तेजी आने के साथ ही वायरस के भिन्न स्ट्रेन पता करने में भी सहायता मिलेगी। पहले सैंपल की पुष्टि के लिए जगदलपुर भेजनी पड़ती थी, अब जिले में ही सैंपल की जांच कर सटीक परिणाम प्राप्त की जा सकेगी। उन्होंने कोविड टेस्टिंग के लिए नियुक्त डॉक्टरों से ट्रूनाट मशीन में जांच प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीबीपी बनसोड, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री रोहित वर्मा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. डिपेश चंद्राकर सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।