छत्तीसगढ़। पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर के बेटे संदीप कंवर और भाजपा नेता जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र पांडेय के बेटे शिवम पांडे के बीच बुधवार को मारपीट हुई है. बताया जा रहा है कि रजगामार मार्ग में संचालित सृष्टि मेडिकल कॉलेज को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद के संबंध यह मारपीट की गई है. मामला रामपुर चौकी पहुंच चुका है और दोनों पक्ष एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं.
कोरबा सीएसपी राहुल शर्मा ने बताया कि शिवम पांडे की शिकायत पर संदीप कवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. वही संदीप कंवर की शिकायत पर शिवम पाण्डे के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.