पुरूषोत्तम कैवर्त/ कसडोल : जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त पदाधि – कारियों ने ऋत्विक मिश्रा के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर से सौजन्य भेँट की एवं अपने नियुक्ति के लिए अध्यक्ष तथा वरिष्ठ पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया । प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम तथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया की अनुशंसा से जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर ने अपने जिला संगठन का विस्तार किया जिसमें कसडोल ब्लॉक के वरिष्ठ नेताओं को भी शामिल किया है । जिला अध्यक्ष ने अपने टीम में पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक यादव को पुरस्कृत करते हुए जिला उपाध्यक्ष के पद से नवाजा गया है तो नगर पंचायत उपाध्यक्ष जिला योजना मण्डल के निर्वाचित सदस्य ऋत्विक मिश्रा ,अविनाश मिश्रा को महासचिव बनाया गया है , वहीँ सुख सागर जायसवाल तथा पेखनलाल ध्रुव को संयुक्त सचिव बनाया गया है । पदाधिकारी नियुक्ति के बाद नपं उपाध्यक्ष ऋत्विक मिश्रा श्री जगन्नाथ जी के दर्शन के लिए पुरी चले गए थे वहां से लौटने के बाद नवनियुक्त पदाधिकारियों के साथ 3 मार्च को जिला कांग्रेस कार्यालय बलौदाबाजार पहुंचकर जिला अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर को पुष्प गुच्छ भेंटकर अपने अपने नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया , प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के प्रति आभार जताया और पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने हर सम्भव प्रयास किए जाने का भरोसा दिलाया ।जिला अध्यक्ष से मुलाकात करने वालों में नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष अशोक यादव ,महासचिव ऋत्विक मिश्रा , संयुक्त सचिव सुखसागर जायसवाल , पेखन लाल ध्रुव एवं युवा नेता दिलीप भारती शामिल रहे ।
जिला कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष से सौजन्य मुलाकात की
