रायपुर। कोरोना की रफ्तार पहले से और तेज हो गई है. संक्रमण के मामले अब डराने वाली स्थिति में पहुंच गए हैं. सबसे ज्यादा बुरी स्थिति हॉट स्पाट बने रायपुर में है. आज प्रदेश में 755 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इनमें रायपुर जिले से 207 मरीज शामिल हैं। वहीं 493 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. आज प्रदेश में 6 मरीजों की मौत हुई है.
प्रदेश की वर्तमान स्थिति
छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक 21732 मरीज मिल चुके हैं. इनमें एक्टिव मरीजों की संख्य़ा 8105 है. वहीं 13424 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. आज 6 मौतों के साथ प्रदेश में अब तक 203 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
इन जिलों से इतने मरीज
रायपुर से 207, रायगढ़ से 125, राजनांदगांव से 59, दुर्ग से 41, बस्तर से 37, जांजगीर-चांपा से 33, सुकमा से 28, कोण्डागांव से 24, बिलासपुर से 22, बीजापुर से 21, सूरजपुर से 20, मुंगेली से 19, महासमुंद से 17, बालोद व धमतरी से 13-13, सरगुजा व नारायणपुर से 11-11, बलौदाबाजार व कांकेर से 10-10, कबीरधाम व कोरबा से 08-08, गरियाबंद से 05, दंतेवाड़ा से 04, बलरामपुर से 03, कोरिया व अन्य राज्य से 02-02, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही व जशपुर से 01-01 मरीज शामिल है।